हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे blog में आज मैं आपको लेकर के आया हूं CCC एग्जाम से रिलेटेड कुछ क्वेश्चन और उनके आंसर जिनका रिवीजन करके आप ट्रिपल सी के एग्जाम में अच्छा performence कर सकते हैं
MS OFFICE, MS EXCEL, TALLY, HTML, PYTHON इत्यादि वीडियो के माध्यम से सीखना है तुम मेरे YOUTUBE चैनल CYBERTECH E-Learning पर जाकर सीख सकते हैं
CCC EXAM IMPORTANT QUESTIONS & ANSWER
TOTAL QUESTIONS: 100 TIME: 90 MINUTS
NOTE: ALL QUESTIONS ARE OBJECTIVE TYPE CHOOSE ANY A RIGHT ANSWER
1. ऑनलाइन पर्यावरण से संबंधित उचित और नैतिक व्यवहार की खोज को ______ कहा जाता है?
A) Cyber Safety
B) Cyber Law
C) Cyber Ethics
D) Cyber Security
ANS:- C
2. Cvv का फुल फॉर्म क्या होता है?
A) Card Verification Value
B) Card Verified Value
C) Card Virtual Value
D) None
ANS:- A
3. निम्नलिखित में से किस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा को सबसे पहले प्रोग्राम लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था?
A) सोर्स कोड
B) इनमे से कोई नहीं
C) असेम्बली भाषा
D) मशीन भाषा
ANS:- D
4. निम्नलिखित में से कौन सा फाइल एक्सटेंशन लिब्रे ऑफिस कैल्क की फाइल का है?
A) .otp
B) .ods
C) .ott
D) .ots
ANS:- D
5. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क के किस मेनू में कमेंट विकल्प मौजूद होता है?
A) Format
B) Insert
C) View
D) Data
ANS:- B
6. निम्नलिखित में से कौन सा आकार लिब्रे ऑफिस इंप्रेस की स्लाइड का अधिकतम आकार है?
A) 1 Gb
B) No Limit
C) 1 Kb
D) 256 Mb
ANS:- B
Q. 7. निम्नलिखित में से अधिकतम कितनी चौड़ाई का कॉलम लिब्रे ऑफिस कैल्क में हो सकता है?
A) 300
B) 400
C) 100
D) 200
ANS:- C
8. निम्नलिखित में से किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का स्त्रोत कोड उपयोगकर्ताओं द्वारा देखा जा सकता है?
A) Semi Closed
B) A And B Both
C) Open Source
D) Close Source
ANS: - B
9. रिफ्रेश करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
A) F1
B) F2
C) F4
D) F5
ANS :- D
10. डिलीट की गई ईमेल 'ट्रैश फोल्डर' में कितने दिनों तक पड़ी रहती है?
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40
ANS:- C
11. Aeps में 'p' का क्या अर्थ है?
A) पेमेंट
B) पे
C) पोजीशन
D) प्रमाण
ANS:- A
12. निम्नलिखित में से ईमेल भेजने में इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल कौन सा है?
A) Imap
B) Pop3
C) Smtp
D) Tcp
ANS :- C
13. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस बैंक द्वारा भारत में क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया?
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) केनरा बैंक
D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ANS:- D
14. निम्नलिखित में से कौन सा डोमेन नाम को यूजरनेम से अलग करता है?
A) &
B) $
C) .
D) *
ANS:- C
15. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क 6.0 में डिफ़ॉल्ट रूप से सीटों की संख्या कितनी होती है?
A) 3
B) 5
C) 1
D) 2
ANS:- C
16. '=ceiling(21,7)' का मान क्या होगा?
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23
ANS:- B
17. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में मदद के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
A) F3
B) F4
C) F1
D) F5
ANS:- C
Q. 18. निम्नलिखित में से कौन सा ईमेल में उपलब्ध नहीं होता है?
A) Replay All
B) Forward All
C) Replay
D) Forward
ANS:- C
19. लैंडस्केप और पोर्ट्रेट से क्या आशय है?
A) Web Layout
B) Margin
C) Orientation
D) Page Setup
ANS:- C
. 20 Ceo का पूरा नाम क्या है?
A) Chief Executive Officer
B) Cafe Executive Officer
C) Chief Exit Officer
D) Chief Executive Office
ANS:- A
21. क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करना असंभव है।
A) True
B) False
ANS:- B
22. डेस्कटॉप पर मौजूद आइकन के नाम बदलना संभव है।
A) True
B) False
ANS:-A
23. Neft & Rtgs का कार्य करने का समय 24*7 होता है।
A) True
B) False
ANS:- A
24. निम्नलिखित में से किस विकल्प का इस्तेमाल सेल से डाटा एक साथ हटाने के लिए के लिए किया जाएगा?
A) Spacebar
B) Back Space
C) Enter
D) None
ANS:- A
25. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर कि किस बार पर ओवरराइट मोड और इन्सर्ट मोड विकल्प प्रदर्शित होता है?
A) Menu Bar
B) Tool Bar
C) Formatting Bar
D) Status Bar
ANS:- D
26. निम्नलिखित में से किसका उपयोग किसी निश्चित ड्राइव या फ़ोल्डर की सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?
A) ड्राइव या फ़ोल्डर पर ट्रिपल क्लिक करें
B) ड्राइव या फ़ोल्डर पर डबल क्लिक करें
C) Alt कुंजी को दबाए रखते हुए ड्राइव या फ़ोल्डर पर क्लिक करें
D) ड्राइव या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें
ANS:- B
. 27. निम्नलिखित में से कौन सा लिब्रे ऑफिस इंप्रेस का डिफॉल्ट स्लाइड लेआउट है?
A) Title And Content
B) Title Slide
C) Title And Two Content
D) All Of These
ANS:-B
28. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प लिब्रे ऑफिस कैल्क से सेल मिटते समय उपलब्ध नहीं होता?
A) Deleted Entire Row
B) Shift Cell Up
C) Shift Cell Left
D) Shift Cell Down
ANS:-D
29. स्पैमिंग और फ्लेमिंग दोनों एक समान है।
A) True
B) False
ANS:- B
30. एक परिवर्तित फाइल को बिना सेव किए बंद किया जा सकता है।
A) True
B) False
ANS:- A
31. किसी फाइल के नाम में $ और # दर्ज करना असंभव है।
A) True
B) False
ANS:- B
32. Fat का फल फॉर्म 'file Allocation Table' होता है?
A) False
B) True
ANS: -B
33. फाइल को डायरेक्टरी भी कहा जाता है।
A) True
B) False
ANS:- B
34. स्प्रेडशीट प्रोग्राम के सेल पर डबल क्लिक करके एडिट करना संभव है।
A) True
B) False
ANS:- A
35. Chap, Pap से अधिक सुरक्षित है?
A) True
B) False
ANS:- A
36. निम्नलिखित में से किसी कंप्यूटर के हार्डवेयर के पते को किस रूप में जाना जाता है?
A) Mac Address
B) Nic Address
C) Ip Address
D) Computer Address
ANS: A
37. निम्नलिखित में से कौन सा मास्टर हैंडआउट द्वारा परिभाषित किया गया है?
A) स्लाइड ट्रांजैक्सन
B) स्लाइड का लेआउट
C) हैंडआउट का लेआउट
D) स्लाइड फोर्मटिंग
ANS:- C
38. निम्नलिखित में से Psp से संबंधित कौन सी कंपनी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के विकास और सरकार को असिस्ट करने के लिए उत्तरदाई है?
A) टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (Tcs)
B) Fader Ja (Mea)
C) भारत सरकार (Gol)
D) None
ANS:- A
39. =product(5,2) फॉर्मूला का मान क्या होगा?
A) 7
B) 25
C) 10
D) 20
ANS:- C
40. Coursera से क्या तात्पर्य है?
A) All Of These
B) None Of These
C) E Commerce
D) E Learning
ANS:-D
41. निम्नलिखित में से Gigo शब्द किससे सम्बन्धित है?
A) Security
B) Protocol
C) Network
D) Accuracy
ANS:- D
42. निम्नलिखित में से यूएसबी डिवाइस किस संरचना का अनुसरण करती है?
A) Hash
B) Huffman
C) Tree
D) List
ANS:- C
43. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे लोक प्रिय सोशल नेटवर्क साईट है?
A) Whatsapp
B) Telegram
C) Facebook
D) Tiktok
ANS:- C
44. निम्नलिखित में से किस का इस्तेमाल लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन देखने के लिए किया जाता है?
A) Osname
B) Uname
C) Sname
D) None Of The Above
ANS: -B
45. Windows Nt में, Nt का पूरा रूप क्या होगा?
A) New
B) Network
C) New Technology
D) Network Technology
ANS:- C
46. निम्नलिखित में से वह कौन सी बार है जो सामान्यतः विंडोज स्क्रीन के नीचे दिखाई देती है और उस पर स्टार्ट मैन्यू के अलावा शुरू की गई एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदर्शित होती है?
A) Horizontal Bar
B) Task Bar
C) Title Bar
D) Status Bar
ANS:- B
47. निम्नलिखित में से वाटर मार्क विकल्प किस माध्यम में उपलब्ध होता है?
A) Insert
B) View
C) Styles
D) Format
ANS:-D
48. ब्लूटूथ रेडियो तरंग सूचना संचालन प्रणाली का एक प्रकार है जो कि लगभग ______ दूरी तक बेहतर कार्य करता है?
A) 30 फीट
B) 30 मील
C) 30 गज
D) 300 मील
ANS:- A
49.IMEI नंबर कितने अंक का होता है?
A) 15
B) 10
C) 8
D) 12
ANS:- A
50. 21 =quotient(509.8, 7) फॉर्मूला का मान क्या होगा?
A) 72
B) 510
C) 50987
D) 75
ANS:-A