MS WORD SHORTKEYS

 हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का ,  दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं एमएस ऑफिस में/ एमएस वर्ड में यूज होने वाले कुछ शॉर्टकट और कुछ फॉर्मूले जिनकी मदद से हम किसी भी कार्य को कम समय में आसानी से कर सकते हैं

 सबसे पहले जो फार्मूला हमारा है वह है कि हम एमएस वर्ड में पैराग्राफ  कैसे लें तो इसके लिए सबसे पहले हम लिखेंगे =rand() हमारा पैराग्राफ सेट हो जाएगा 

जो अगला शॉर्टकट है वह है हमारा कि दिए हुए कंटेंट को सेलेक्ट किस प्रकार करें यहां पर हम CTRL+A का यूज करेंगे यूज करने से हमारा जो कंटेंट होता है पूरे पेज पर बह SELECT हो जाता है


हमारा अगला शॉर्टकट है वह है CTRL+ B  की मदद से हम दिए गए सिलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड/ थोड़ा मोटा दिखाई दे सकते हैं

 हमारा अगला शॉर्टकट है वह है CTRL+C सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करके दूसरी जगह CTRL+ V  ki help se टेक्स्ट पेस्ट कर सकते हैं और उसको हम जितनी बार करेंगे paste  होता रहेगा 

इसके बाद हमारे पास जो अगला शॉर्टकट है वह है CTRL+X  की मदद से हम किसी भी सिलेक्टेड टेक्स्ट को डिलीट कर सकते हैं और साथ ही साथ क्लिपबोर्ड में कॉपी भी कर सकते हैं और हम जहां चाहे वहां CTRL+V की मदद से पेस्ट कर सकते हैं

 उसके बाद जो हमारा अगला शॉर्टकट है CTRL+N  की  मदद से हम किसी भी नई फाइल को/ नए पेज को ले सकते हैं

 इसके बाद जो हमारा अगला शॉर्टकट है वह है CTRL+O  प्रेस करने पर हमारे पास एक्जिस्टिंग पुरानी फाइल   होती है उनको हम ओपन कर सकते हैं और उन पर वर्क भी कर सकते हैं

CTRL+P  की मदद से हमारी प्रिंट कमांड ओपन होती है/ प्रिंट विंडो ओपन होती है जहां से हम अपने पेज को सेटअप कर सकते हैं और PRINNT  कर सकते हैं 

और नया पुराने